डायबिटीज का आयुर्वेदिक इलाज़
Category : Blog
शुगर में बड़े काम का है करेला:
करेला में विटामिन ए,विटामिन सी,फाेलेट भरपूर मात्रा में होता है।करेला ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है।इंसुलिन की कमी से शरीर शुगर पचा नहीं पाता है,जिससे शुगर की मात्रा बढ़ जाती है और ये खून में मिलकर शरीर में सर्कुलेट होने लगता है।करेला इसी प्रोसेस को सही करता है।डायबिटिज में करेले के बीज का सेवन करने से शरीर में ब्लड शर्करा को कम करने में मदद करता है।ऐसा इसलिये है करेले में इंसुलिन की तरह काम करने वाले गुण होते है,जो ऊर्जा के लिये कोशिकाओं में ग्लूकोज़ लाने में मदद करते हैं।फिर इसके बीज़ पाचनतंत्र को ठीक करके इंसुलिन के रिलीज को और बढ़ाते है,जो कोशिकाओं को ग्लूकोज़ का उपयोग करने और इसे आपके लिवर,मांसपेशियों और वसा में स्थानान्तरित करने में मदद करते हैं।जीवक आयुर्वेदा,फोन नं०7704996699