किडनी को पुनर्जीवित कर देगा आयुर्वेद
Category : Blog
किडनी हमारे शरीर का मुख्य अंग है। यह मुख्य रुप से यूरिया,क्रिएटिनिन,एसिड, नाइट्रोजन जैसे वेस्ट मेटेरियल उत्पादो से ब्लड को फिल्टर करती है। ये सभी टाक्सिन्स हमारे ब्लैडर में जाते है और पेशाब के रास्ते बाहर हो जाते है। हाई ब्ल़ड प्रेशर,डायविटिज या किसी गम्भीर विमारी या चोट लगने से किडनी खराब हो जाती है। किडनी अतिरिक्त सोडियम व पोटैशियम को फिल्टर करती है, जब ठीक किडनी ठिक से नही काम कर पाती है, तो शरीर में सोडियम वपोटैशियम जमा होने लगते है जिसकी वजह से पैरो व टखनें में सूजन बढ़ जाती है।
जीवक आयुर्वदा अपनी औषधियो से किडनी के खराब हुये सेल्स को पुनर्जिवित करता है, एवं किडनी को फिर से फिल्टर करने लायक बन ता है एवं किस कारण से किडनी खराब हो रही है उसका भी साथ में ईलाज चलता है। जिसकी वजह से किडनी रोगी पूरी तरह धीर- धीरे-धीरे स्वस्थ हो जाते है।