यूरिक एसिड का बढ़ने से परेशान, बस 05 में असर
Category : Uncategorized
आजकल की इस भाग दौड़ वाली जिंदगी और सही खान-पान ना करने की वजह से यूरिक एसिड का बढ़ना एक आम बीमारी बनकर रह गया है। हमारे जिस्म में मौजूद एक प्यूरिन नाम का केमिकल होता है जिसके टूटने से यूरिक ऐसिड बनता है। यह खून के जरिए किडनी तक पहुंचता है, वैसे तो यूरिक ऐसिड मूत्र की शक्ल में शरीर से बाहर निकल जाता है लेकिन कई बार यह शरीर में ही जमा होने लगता है।
यूरिक एसिड क्या है?
यूरिक एसिड तेजाब होता है जो खून और मूत्र में मौजूद होता है यूरिक एसिड पानी में नहीं घुलता, लेकिन अलकलाहन और नमक में आसानी से घुल जाता है।
पहचान
- पैरों-जोड़ों में दर्द,
- एड़ियों में दर्द,
- गांठों में सूजन,
- ज्यादा देर बैठने पर या उठने में पैरों की एड़ियों में बर्दाश्त न करने वाला दर्द,
- शुगर लेवल बढ़ना,
- सोते वक़्त पैर में जकड़न,
- चलने में परेशानी,
- घुटनों में दर्द,
- पैर के अंगूठे में खुजली आदि।
उपाय
-सुरंजान शीरीं 10 ग्राम
-सोंठ बिना रेशे की 10 ग्राम
-मीठा सोडा 10 ग्राम
हर एक दवा 10/10 ग्राम लेकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें बस यूरिक एसिड की दवा तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
एक ग्राम यह दवा खाना खाने के आधा घंटा बाद सुबह दोपहर और शाम तीनों वक़्त इस्तेमाल करें पांचवी खुराक से ही यूरिक एसिड पर यह दवा हमला करना शुरू कर देती है।
स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाइन 7704996699 पर सम्पर्क करें