आयुर्वेद में है लीवर रोग की चिकित्सा
Category : Blog
लीवर शरीरको फिट रखने केलिए इंजन का काम करता है क्योंकि हम जो भी खाघ पदार्थ एवं पेय पदार्थों का सेवन करते है,उसे डायजेस्ट करने में लीवर की अहम भूमिका होतीहैं।
लीवर की बीमारी का सबसे पहला कारण इंफेक्शन होना,
जैसे अत्यधिक ऑयली, स्पाइसी, अल्कोहलया नशीली पदार्थका सेवन करना,
शुगर रोग या कब्ज की परेशानी में भी लीवर में इंफेक्शन होता है।
लीवर रोग का आयुर्वेदिक उपचार कर के लीवर को स्वस्थ बनाया जा सकता है
पंचकर्म में विरेचन कर्म से लीवर की क्लींजिंग की जाती है।
रोजाना अपने खाने में हरी सब्जियां और फल शामिल करें,
हाई फाइबर डाइट ले,
नमक का इस्तेमाल ज्यादा नाकरें,
अपनी diet मेंलहसुन, कड़ी पत्ता शामिल करें,
गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
फैटी लीवर को इग्नोर मत कीजिए, लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है।
जीवक आयुर्वेदा लीवर के किसी भी प्रकार के रोग को अपनी रस रसायन मेडिसिन से पूरी तरह ठीक कर सकता है। रोगी को यह की चिकित्सा से तत्काल लाभ दिखाई देता है।
रोग को ज्यादा न बढ़ने दे,घर पर इलाज न करें।
जीवकआयुर्वेदा: 7704996699